आज द्वितीय चरण में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 98 हजार 823 हज़ार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल रहे. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है, एक साथ, 70 दिन के अंदर में एक ही डिपार्टमेंट में इतनी नौकरियां दी गयीं है, ऐसा पूरे देश में तो क्या पूरी दुनिया में नहीं हुआ. समय पर परीक्षा हुई, रिजल्ट आया और नियुक्ति पत्र वितरण हो रहा है. इससे और भी राज्य के सरकारों को सीख लेनी चाहिए कि असली मुद्दे हैं जनता के उसपे हमलोग काम करते हैं. उन्होंने ने कहा कि आज है तो सर्दी लेकिन कई लोगों का धुंआ निकल रहा है, कुछ बड़े नेता नियोजित शिक्षकों के बारे में कहते थे कि इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया जा सकता. आप लोगों कोब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहना चाहिए, उन्होंने पिछली बार कहा था नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा और मिला. अन्य राज्यों से और देशों से भी बिहार में आ रहे हैं और उन्हें नौकरी दी जा रही है.