Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BJP MLA नितेश राणे के मार -काट के बयान के बहाने तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना..

Tejashwi targeted PM Modi on the pretext of BJP MLA Nitesh R

Patna- महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे के मस्जिद में घुसकर चुन चुन कर मारने  के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है विपक्षी दल के नेता नितेश राणे के बहाने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथ रहे हैं. इस कड़ी में राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बड़ा हमला किया है.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है कि
देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी 𝐁𝐉𝐏 सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी 𝐌𝐋𝐀  नितेश राणे है.यह बीजेपी 𝐌𝐋𝐀 संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है।
तेजस्वी ने आगे लिखा कि  खाड़ी देशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजदा करते है, मस्जिदों में घूमते है। विदेशों में गांधी और बुद्ध की बात करते है लेकिन अपने ही देश में हिंसा करने तथा बीजेपी शासित राज्यों में अपने ही लोगों को काटने-मारने की धमकी देने वालों को प्रश्रय, श्रेय और प्रेय देते है। क्या यह प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है? क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे?

एक ओर 𝐁𝐉𝐏 अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज में नफ़रत फैला मुसलमानों को टारगेट करती है वहीं दूसरी ओर 𝐁𝐉𝐏/𝐑𝐒𝐒 अपने संपोषित एजेंटों के मार्फ़त भ्रम फैलाने तथा विभाजन करने का कुचक्र रचती है। 𝐁𝐉𝐏 के नेतृत्व में केंद्र की 𝐍𝐃𝐀 सरकार देश, संविधान, समानता और सौहार्द के लिए अति हानिकारक व खतरनाक है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp