Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश के 12 लाख नौकरी देने पर तेजस्वी का तंज,हमने इंपॉसिबल को पॉसिबल करके दिखाया..

Tejashwi taunts CM Nitish on his promise of 12 lakh jobs, we

Patna - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी के अपने वादे को पूरा करने की बात कही है, और इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वही नीतीश के इस घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. नौकरी की प्रक्रिया शुरू करने की क्रेडिट उन्होंने खुद ली है. तेजस्वी यादव में सोशल मीडिया के जरिए  डांस करते हुए लिखा है कि इस काम को नीतीश कुमार इंपॉसिबल मान रहे थे उनकी वजह से अब यह पॉसिबल हो रहा है.


तेजस्वी ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि -

हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में 𝟓 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी, इसी दौरान 𝟑 लाख सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी। हमारे हटते ही पूर्व निर्धारित तीसरे चरण में 𝟏 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से वह रद्द हो गयी थी। 


चूंकि अब लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके है। पहले से प्रक्रियाधीन 𝟑 लाख नौकरियों के अलावा सरकार हमारी सरकार के निर्णय अनुसार सभी विभागों की बाक़ी रिक्तियों पर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां करायें।


सनद रहे यह वही 𝐍𝐃𝐀 और मुख्यमंत्री है जो कहते थे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव (𝐈𝐌𝐏𝐎𝐒𝐒𝐈𝐁𝐋𝐄) है। इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहाँ से लाएगा? 


जब हमारे साथ सरकार में आकर  बैठे तो हमने साइंटिफ़िक तरीके से मुख्यमंत्री जी सहित वरीय अधिकारियों (जो इनके कार्यकाल में हमेशा संविदा और आउटसोर्सिंग के पक्षधर रहे) को बताया और समझाया कि कैसे 𝟏𝟎 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है। इससे पूर्व तक वो यह मानने को ही तैयार नहीं होते थे कि बिहार में लाखों पद रिक्त भी है।


हमारी सकारात्मक राजनीति का परिणाम हमेशा ही सकारात्मक मिलेगा। जिन लाखों युवक-युवतियों को नौकरियां मिली और मिलेंगी उन पर हमारी इस 𝐏𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐯𝐞, 𝐏𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐯𝐞 और मुद्दे आधारित राजनीति का जीवन भर प्रभाव रहेगा। जय हिन्द! जय बिहार!

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp