पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच तेजस्वी की पार्टी राजद अपनी हार की समीक्षा कर रही है और राज्य के सभी नेताओं के साथ गहन चिन्तन जारी है। राजद की समीक्षा बैठक के दौरान ही तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए थे जो कि शनिवार को वापस लौट आए हैं। पटना पहुँचने के बाद तेजस्वी पूरे एक्शन मोड में दिखे और अपने सरकारी आवास 1 पोलो रोड में नेताओं के साथ बैठक के लिए पहुंच गए।
यह भी पढ़ें - SIR पर सवाल उठाने को जनता अन्य राज्यों में भी लगाएगी ठिकाने, मनोज तिवारी ने कहा 'अगले 5 वर्षों में...'
हालांकि तेजस्वी यादव से पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने किसी से बात नहीं की और सीधे अपने आवास की तरफ निकल गए। तेजस्वी यादव के पहुँचने से पहले पार्टी नेता उनके आवास पर पहुँचने लगे और बाद में फिर तेजस्वी यादव भी पहुंचे जहाँ वे अब हार की समीक्षा करेंगे। तेजस्वी यादव चुनाव के दौरान गलतियों और कमियों की जानकारी लेंगे तथा नेताओं को एक बार फिर पार्टी की मजबूती को लेकर निर्देश देंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव दिल्ली जाते वक्त भी मीडिया के सवालों को नजरंदाज कर निकल गए थे। इस बता दें कि चुनाव परिणाम में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव के परिवार में भी काफी खटपट देखने को मिला। एक तरफ जहाँ उनके बड़े भाई तेज प्रताप पहले ही पार्टी और परिवार से अलग हैं तो दूसरी तरफ उनकी बहन और सारण लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने भी राजनीति और परिवार से अलग होने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव पर उनके सहयोगी संजय यादव को बढ़ावा देने का आरोप है जबकि संजय यादव पर ही हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव ने फिर मीडिया बनाई दूरी, RJD में चल रही समीक्षा बैठक पर भी...
पटना से दक्षा प्रिया की रिपोर्ट