Daesh NewsDarshAd

नीतीश से मिलकर आए तेजस्वी ने सुशील मोदी पर किया जोरदार हमला

News Image

बिहार सरकार द्वारा आज खिलाड़ियों को बड़ा तोहफ़ा दिया गया है. इसको लेकर बिहार मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग अपने काम में लगे हैं. मोदी क्या कहते हैं वही बेहतर जाने, अपना फ्यूचर क्यों बता रहे हैं ? आज भी हमने नौकरी दी है. जो कमिटमेंट हमने किया था वो पूरा कर रहे हैं. 12 जनवरी को सेकंड फेज में हम लाखों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. सीएम नीतीश कुमार से मुलाक़ात की खबरों पर उन्होंने कहा कि हम बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो मुख्यमंत्री हैं तो उनसे तो मुलाक़ात करेंगे ही. हम सरकार मज़बूती से चला रहे हैं. टीवी में आने के लिए कोई कुछ भी बोलते हैं. वहीं राम मंदिर पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. उन्होंने साफ़ पल्ला झाड़ लिया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image