देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतीक सरगर्मी तेज हो चुकी है.जहां एक तरफ हर पार्टी अपना संगठन मजबूत करने में लगी है वही दूसरी तरफ कई ऐसे चेहरे हैं जो सीटों के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं.इसी कड़ी में अब मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने महागठबंधन के साथ जाने का फैसला ले लिया है.आखिरकार मुकेश सहनी को ठिकाना मिल ही गया है.आज 5 अप्रैल को राजद औऱ मुकेश सहनी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर के वीआईपी को महागठबंधन के साथ जोड़ दिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज राजद वीआईपी को तीन सीट देने का ऐलान कर सकती है.बता दे की मुकेश सहनी को राजद की तरफ से वैशाली, झंझारपुर और मोतिहारी की लोकसभा सीट दी जा सकती है.खुद नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव इस कांफ्रेस में इउस बात की घोषणा करते नज़र आएंगे