Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव सुबह-सुबह पहुंचे गौशाला ,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें !

News Image

बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव अपनी जनविश्वास यात्रा के बाद अब अपने परिवार में समय देते दिख रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो गौशाला में गौमाता की सेवा करते दिखाई दे रहे हैं. यह तो हम सभी जानते है की लालू प्रसाद यादव को गौ माता की सेवा  करना बेहद पसंद है .लेकिन अब उनके बेटे भी  गौमाता की सेवा करते दिख रहे हैं.जो विडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दाल अहै उसमे वह गौ माता के बीच में उनकी सेवा करते  नज़र आ रहे हैं.  जो पोस्ट तेजश्वी यादव द्वारा पोस्ट किया गया है उसमे वो गौ माता की सेवा कर रहे है साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लालू यादव और राबड़ी देवी को याद करते हुए लिखा है की " बचपन से उन्हें गौमाता के प्रति गहरा स्नेह, श्रद्धा औऱ लगाव रहा है . उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि," आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता.  हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है".वही उन्होंने गौ प्रेम के लिए अपने माता-पिता को याद किया और कहा की उनके वजह से ही बचपन से वो गौ सेवा करते रहे हैं. बताते चले की राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद को पहले ही गोपालक बोलते रहे है उनका अपना गौशाला है जिसमे बहुत प्रकार की गौ माता रहती हैं. ख़बरों की माने तो लालू यादव के घर पर 100 से 500 तक गायें और भैंसे रहती है और आज सुबह दुनियादारी और राजनीती से दूर तेजश्वी यादव भी वही पहुंचे और गौमाता की सेवा भी करते दिखे . 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image