बिहार विधानसभा में नेता प्रतिक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जनविश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है जिसका समापन 28 फरवरी को होना है.इस यात्रा के तहत आज पटना में तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हेउ कहा कि "पिछले 5 दिनों में हमने लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा की और इस यात्रा के दौरान हमे हर जाति,वर्ग,धर्म,समुदाय के लोगों का समर्थन मिला है.आज से हम दुसरे चरण की यात्रा पर जा रहे है उम्मीद है आगे भी ऐसे ही समर्थन मिलता रहेगा.बता दे की तेजस्वी ने ये भी बताया की दूसरे चरण की यात्रा के तहत कोई भी जनसभा नहीं होगी बीएस रोड शो होने वाला है .वही सीएम नीतीश पर उन्होंने कहा की वो आप थक चुके हैं उनका विजन खत्म हो गया है.उनसे राज्य की जनता नाराज़ हो गई है साथ हीं उनकी खुद की पार्टी भी उनसे थक चुकी है. साथ ही तेजश्वी यादव ने एक बार फिर बातों- बातों में सीएम नीतीश कुमार को पलटू करार दिया .वो कब पलट जाएंगे खुद उन्हें भी नहीं पता है.बताते चले की तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार पर भी भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक महीने का समय बीत चूका है अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है.