Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, कहा- आखिर कितनी नरबलि?

News Image

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विपक्ष का रौल बड़ी खूबी के साथ निभा रहे हैं. विपक्ष में रहते हुए वो लगातार बिहार सरकार की कमियों और नाकामी को उजागर कर रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध पर तो वो सरकार को घरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. 

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर लिखा, "अपने हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को 'धमकी’ मिली है. मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है".

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विपक्ष का रौल बड़ी खूबी के साथ निभा रहे हैं. विपक्ष में रहते हुए वो लगातार बिहार सरकार की कमियों और नाकामी को उजागर कर रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध पर तो वो सरकार को घरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. 

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर लिखा, "अपने हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को 'धमकी’ मिली है. मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है".

बता दें कि इन दिनों बिहार में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले दिनों ही दो बीजेपी नेताओं और एक माले नेता की हत्या हुई है. आम लोगों की तो आए दिन हत्या हो ही रही है. लूट और गोलीबारी की घटनाएं भी आम हों गईं हैं. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार आंख बंद किए हुए है. अपराध पर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है और वो जनता से मिलते तक नहीं हैं. वहीं सरकार में बैठे लोगों का कहना है कि लालू यादव के जंगलराज जैसा अपराध बिहार में अब नहीं हो रहा है. इसलिए तेजस्वी यादव को इस पर बोलने का कोई हक नहीं है, उन्हें अपने पिता के कार्यकाल को देखना चाहिए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image