बिहार में बड़ते अपराध को लेकर डबल इंजन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर पर बिहार में अपराध का आंकड़ा जारी कर दिया है। तेजस्वी ने एक्स पर 5.58 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिछले कुछ दिनों मे हुए अपराध की घटनाओं के बारे में बताया गया है। इस वीडियो में अपराध की सौ घटनाओं का जिक्र कर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है और सरकार से जवाब मांगा है। आरजेडी नेता ने एक्स पर लिखा, “हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की घटनाओं से पूरा बिहार हिल गया है। ये चंद दिनों में ही 100 से ज्यादा अपराधों की पूरी लिस्ट है जो अपने आप में बयां करती है कि बिहार में अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म हो चुका है। डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है”। बता दें कि सत्ता से हटते ही तेजस्वी यादव ने अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर एनडीए की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। तेजस्वी बिहार के बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर लगातार हमले बोल रहे हैं और सरकार से जवाब माग रहे हैं हालांकि जब यही तेजस्वी यादव सरकार में भागीदार से तो उस वक्त अपराध की घटनाओं पर मुंह नहीं खोलते थे।