Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हुकुमदेव नारायण यादव के बयान के बहाने ने तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला..

Tejashwi Yadav attacked Nitish government on the pretext of

Desk- बिहार की अफसर शाही को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई बार सांसद रहे हुकुमदेव नारायण यादव के बयान के बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के नीति सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. हुकुमदेव नारायण यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि -

वरिष्ठ बीजेपी नेता, दो बार के केंद्रीय मंत्री, 6 बार सांसद, 3 बार विधायक और जिनका पुत्र वर्तमान बीजेपी सांसद है वो BJP-नीतीश सरकार में बिहार में व्याप्त अफसरशाही एवं जनप्रतिनिधियों की दशा पर व्यक्तव्य दे रहे है।


अब आप कल्पना करिए कि थाना और ब्लॉक में आम लोगों को कितनी परेशानियों और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है? बिना रिश्वत दिए बिहार में किसी का काम नहीं होता। सार्वजनिक रूप से कोई नहीं कहेगा यहाँ तक की सत्ताधारी विधायक अपने क्षेत्र में मनचाहे अधिकारियों के तबादलों एवं कार्यों के लिए भेंट चढ़ाते है। सांसद-विधायकों को नीतीश कुमार के परम दुलारे अधिकारी प्रणाम करना तो दूर उनका फोन तक नहीं उठाते। कुर्सी खातिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ख़ुद तो बेबस, बेचारे व असहाय बन गए है लेकिन बिहार पर अपनी बेचारगी क्यों थोप रहे है? 


Tired नेता और Retired अधिकारी बिहार के सर्वेसर्वा बन बिहार को पीछे धकेल रहे है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp