Daesh NewsDarshAd

अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह साधा निशाना, PM और CM के लिए कही बड़ी बात..

News Image

Patna- बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से निशाना साधा है. आज सुबह-सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर राज्य की  कुल 41 अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी को अवतारी प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार को रेजगारी मुख्यमंत्री की संज्ञा दी है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 

पेश है अवतारी प्रधानमंत्री एवं रेजगारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 𝟑-𝟒 दिनों की मंगलकारी विघ्नहारी चमत्कारी उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां:-

𝟏. बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या

𝟐. बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या

𝟑. समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 𝟐 की हत्या

𝟒. गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

𝟓. मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या

𝟔. मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या

𝟕. बख्तियारपुर में युवक के मुँह में गोली मारकर हत्या

𝟖. पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी

𝟗. पटना के मोकामा में युवक का शव मिला!

𝟏𝟎. पटना के दानापुर में 𝟑 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या

𝟏𝟏. पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी

𝟏𝟐. पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

𝟏𝟑. नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या! पति का पहले ही हो चुका है मर्डर

𝟏𝟒. मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत!

𝟏𝟓. मोतिहारी में नाबालिग की ख़ौफ़नाक निर्मम हत्या! बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया गैंगरेप, फिर की हत्या!

𝟏𝟔. पटना में अपराधियों ने की महिला की हत्या।

𝟏𝟕. नवादा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी दरिंदगी

𝟏𝟖. पटना के दीघा में 𝟐 भाइयों को दिनदहाड़े मारी गोली।

𝟏𝟗. मधुबनी में डबल मर्डर! अपराधियों ने की मां-बेटे की हत्या

𝟐𝟎. पटना मे घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश, शोर मचाने पर मार दी गोली

𝟐𝟏. सासाराम में अपराधियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या

𝟐𝟐. बेतिया में मासूम बच्चे की हत्या।

𝟐𝟑. मुजफ्फरपुर में महिला की निर्मम हत्या। डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने की हत्या।

𝟐𝟒. मधुबनी में सरकारी अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना

𝟐𝟓. सुपौल में छात्र की मौत।

𝟐𝟔. समस्तीपुर में एक व्यक्ति की हत्या।

𝟐𝟕. बीजेपी नेता की संदिग्ध हत्या!

𝟐𝟖. सिवान में डबल मर्डर! महिला और बेटे की चाकू से गोद कर हत्या! 

𝟐𝟗. बेगूसराय में सरकारी बदमाशों ने युवक को मारी गोली!

𝟑𝟎.  नवादा में 𝟓 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म! 

𝟑𝟏. मोतिहारी में देसी कट्टा दिखा फाइनेंसकर्मी से लूट।

𝟑𝟐. पटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से लूट की।

𝟑𝟑. पटना में 𝐉𝐃𝐔 नेता के घर में भीषण डकैती

𝟑𝟒. गया में 𝟏𝟎 लाख से अधिक की चोरी।

𝟑𝟓. बैंक में दिनदहाड़े 𝟓𝟎 लाख की लूट। 

𝟑𝟔. सहरसा में प्रिंसिपल के घर में भीषण चोरी, 𝟒𝟎 लाख से अधिक के गहने लेकर भागे चोर!

𝟑𝟕. समस्तीपुर-शराब माफिया ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया।

𝟑𝟖. गोपालगंज में बदमाशों ने 𝟐𝟎 लाख की रंगदारी माँगी। जान से मारने की धमकी

𝟑𝟗. पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े 𝟏𝟎 लाख की लूट।

𝟒𝟎. हाजीपुर में चोरी करने घुसे चोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

𝟒𝟏. मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image