Join Us On WhatsApp

सासाराम में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ चलाई लाल रंग की जीप, जोर-शोर से लगे नारे

Tejashwi Yadav drove red jeep with Rahul Gandhi in Sasaram,

बिहार में इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. ऐसे में आज सासाराम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं. दरअसल, दोनों की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ-साथ हैं. दोनों लाल कलर की जीप पर सवार हैं. तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर हैं तो वहीं बगल की सीट पर राहुल गांधी बैठे हुए हैं. इसके साथ ही पीछे कांग्रेस नेता नीरा कुमार भी हैं. इस दौरान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा है. सभी ने खूब जोर-शोर से नारे लगाए.

इस बीच आपको बता दें कि, बिहार में एनडीए की सरकार के गठन के बाद यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात हो रही है. आज दोनों एक साथ मंच को साझा करेंगे, जिसको लेकर लोगों का एक्साइटमेंट भी बढ गया है. खबर है कि, यात्रा के दैरान खुरमाबाद के पास टेकारी में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि, राहुल गांधी काफिले के साथ गुरुवार की शाम ही डेहरी होते हुए जमुहार पहुंचे थे. राहुल गांधी कैमूर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के लिए बढ जायेंगे. फिलहाल, सासाराम में होने वाली रैली को लेकर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp