Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने बता रहे हैं भाजपा का हिडन एजेंडा, कहा- बीजेपी के टूटपुजिंए नेता भी दे रहे धमकी, जिनकी कोई औकात नहीं...

Tejashwi Yadav is telling the hidden agenda of BJP, said- Ev

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी एक के बाद एक बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। बीते दिन तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर एक दिवसीय धरना भी किया। वहीं आज एक बार फिर उन्होंने आरक्षण को लेकर हमला बोला है।  दरअसल, आरएसएस के द्वारा जातिगत जनगणना को पूरे देश में कराए जाने का समर्थन किया गया है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन मना करता है। लालू यादव की ताकत है कि आज कोई जातीगत गणना और आरक्षण को लेकर खुल कर नहीं बोलते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह समझना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का हिडन एजेंडा संविधान कोई खत्म कर देना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इनकार कर चुकी है कि वह जातिगत गणना नहीं कराएगी लेकिन सवाल सीधा है कि अब क्या करेगी केंद्र सरकार। शेड्यूल 9 का हो या जातीगत गणना वो नहीं कराना चाहती है। बीजेपी का कथनी कुछ है और करनी कुछ और है। इन लोगों का असल एजेंडा है संविधान को बदल देने का। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आने वाले विधानसभा चुनाव में काफी कम सीटों पर निपटा जाएगी इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए कौन क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है चलिए उनको भी मैं शुभकामना देता हूं। वहीं भाजपा के एमएलए के द्वारा मुसलमान को खुलेआम धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब देश के बाहर जाते हैं तो बुद्ध और शांति की बात करते हैं, गांधी की बात करते हैं। यहां उनकी डबल स्टैंड दिखती है। आपके नेता दिन रात यहां गाली देते रहते हैं। हिंसा की बात करते हैं। टूटपुजिंए नेता जिसकी कोई औकात नहीं है। ये नेता बस चाहते हैं कि चमचा गिरी करके कुछ बन जाएं। वे लोग सीधे तौर पर धमकी देते हैं हिम्मत है तो अकेले कूद करके देखे अकेले जाकर देखें।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp