पटना: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में विपक्ष अलग अलग मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है। एक बार फिर बिहार में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री पर अपराधियों को संरक्षण देने और सुरक्षा व्यवस्था बदतर स्थिति में रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएँ हो रही है, सड़कें लाल खून से रंग दी गई है और सरकार अचेत अवस्था में है। बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। अभी कुछ देर पहले ही सूचना मिली कि खगड़िया में हमारे एक विधायक के चालक की हत्या कर दी गई। बिहार में अपराध चरम पर है। अब अपराध सुनियोजित ढंग से हो रहा है, डिप्टी सीएम आवास से अपराध की गाथा गढ़ी जा रही है। इस सरकार में कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं हो रही है।
भ्रष्टाचार पहले ही चरम पर है, इंजीनियर के घर से करोड़ों रूपये बरामद हो रहे हैं। किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार राज्य में अपराधियों को सिर्फ संरक्षण ही नहीं दे रही है बल्कि अपराधी अब 'विजय और सम्राट' हो चुके हैं, सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है। राज्य में लोग परेशान हो गए हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा बीते दिनों राघोपुर के एक राजद नेता की हत्या पर दिए बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कितनी घटिया सोच है उनकी। एक व्यक्ति की हत्या हुई है और उप मुख्यमंत्री इस तरह का बयान दे रहे हैं, यह तो शर्मनाक है। सोचिये कैसे लोगों के हाथ में सरकार चली गई है, वे सफाई दे रहे हैं कि एक व्यक्ति की हत्या पर हम चुप रहें कि हमें फायदा होगा। ऐसे लोग उप मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं है। अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए ये बातें न करके गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार में अब शराब तस्कर के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से गोलीबारी में...
इस दौरान कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI वीडियो पोस्ट किये जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमने वह वीडियो देखी नहीं है लेकिन इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। भाजपा के लोग जिस तरह से गलत शब्दों का उपयोग कर चुके हैं उससे बढ़ कर कोई है क्या। तेजस्वी ने एक बार फिर यात्रा को लेकर कहा कि जिन जिलों में हम नहीं जा सके उन जिलों में जायेंगे और लोगों से मिलेंगे। वहीं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो आयेंगे ही लेकिन चुनाव के बाद नहीं आयेंगे।