Daesh NewsDarshAd

CM आवास पहुंचे तेजस्वी यादव, हो रही है हाई लेवल मीटिंग

News Image

जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद सियासत में बवाल मच गया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच गए हैं. बंद कमरे में सीएम नीतीश कुमार के साथ हाई लेवल मीटिंग की जा रही है. इस बीच खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और विजेंद्र यादव भी मौजूद थे लेकिन वे सभी अभी ही निकल गए हैं.   

बता दें कि, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद सियासत में गजब का बवाल मच गया है. इस्तीफा देने के साथ ही संतोष कुमार सुमन ने जदयू पर बड़ा आरोप लगाया. पार्टी के विलय को लेकर उनकी पार्टी पर दबाव बनाया जा रहा था जो कि उन्हें स्वीकार नहीं था. आखिरकार पार्टी के सभी नेता और विधायकों से विचार-विमर्श करने के बाद इस्तीफा देने का फैसला लिया. संतोष कुमार सुमन का साफ कहना था कि वह अपने पार्टी का अस्तित्व खत्म नहीं करना चाहते थे, जिसके कारण यह बड़ा फैसला लिया.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image