Daesh NewsDarshAd

किसी भी उद्घाटन के बाद सीएम के भाषण नहीं देने का तेजस्वी यादव ने खोला राज, दिल्ली जाने से पहले जानिए एयरपोर्ट पर क्या बोले...

News Image

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राजद के द्वारा शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद तेजस्वी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने बताया कि क्यों सीएम नीतीश किसी भी योजना का शिलान्यास करने के बाद भाषण नहीं देते हैं। वहीं 10 सितंबर से होने वाली यात्रा को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बयान दिया।  तेजस्वी यादव ने कहा कि, सीएम नीतीश कई बार दौरा करते हैं। अलग अलग जिलों में जाकर योजनाओं का शिलान्यास करते हैं लेकिन उसके बाद भाषण नहीं देते हैं, क्योंकि, अधिकारियों ने उनका भाषण छुड़वा दिया है। पहले सीएम कहीं जाते थे तो योजनाओं को लेकर भाषण देते थे। लेकिन अब देखिए सीएम नीतीश कहीं जाते हैं तो भाषण ही नहीं देते हैं। राजगीर में प्रदेश के पहले खेल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने के बाद भी सीएम ने कुछ नहीं कहा। उद्घाटन के दिन कोई भाषण नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश के अधिकारियों ने ही उनके भाषण देने पर रोक लगा दिया है।  वहीं 10 सितंबर से होने वाले कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, कार्यकर्ताओं से मिलना है। उनसे बातें करना है। या दिक्कत है, संगठन को कैसे मजबूत करना है इसको लेकर जिले में जाकर सभी से अच्छे से बात करेंगे। बता दें कि, तेजस्वी यादव मंगलवार से संवाद यात्रा पर निकलेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। दूसरी ओर सीएम नीतीश गुरुवार(आज) भोजपुर दौरे पर गए थे। सीएम दौरे को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता ने उनके प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री के अंगरक्षकों पर धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, सांसद को धकेला गया है तो कड़ी निंदा करते हैं। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image