Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव के आभार यात्रा का शेड्यूल जारी,जानें कहां से होगी शुरुआत..

Tejashwi Yadav's gratitude tour schedule released, know wher

Patna - बिहार विधानसभा का चुनाव यों तो 2025 के नवंबर के आसपास होना निश्चित है पर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गई है और प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत तेजस्वी यादव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर से करने जा रहे हैं. यह संबंध में राजद के द्वारा तेजस्वी यादव के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इस सम्बन्ध में राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष  जगदानंद सिंह ने नेता कहा कि इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर  के कार्यकर्ताओं से संगठन के मजबूती पार्टी और संगठन का विस्तार विचारधारा के प्रचार प्रसार  से संबंधित संवाद स्थापित कर सकारात्मक सुझाव लिए जाएंगे। कार्यकर्ता संवाद में बाहर के जिला के कोई भी नेताओं कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे जहां पर कार्यक्रम होगा और जिनके संबंध में सूचना दी जा रही है वही उसे कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे।

 प्रदेश प्रवक्ता  एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर  से  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के कार्यक्रम की सूचना सभी जिलों में कार्यक्रम भेज दी गई है  और इसी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम चलेगा ।


एजाज अहमद ने इस संबंध में बताया कि दिनांक 10सितंबर 2024 को समस्तीपुर (उजियारपुर संगठन जिला ) का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल समस्तीपुर में होगा। जिसमें मोरवा ,सराय रंजन ,मोहिद्दीन नगर ,उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।11 सितंबर 2024 समस्तीपुर टाउन हॉल में कार्यकर्ता  संवाद कार्यक्रम होगा जिसमें समस्तीपुर ,रोसडा, कल्याणपुर ,वारिसनगर और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रात्रि विश्राम दरभंगा मे होगा ।

दिनांक 12 सितंबर 2024 दरभंगा प्रेक्षा गृह लहरिया सराय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें बहादुरपुर ,दरभंगा, हायाघाट ,केवटी ,जाले विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

13 सितंबर को दरभंगा प्रेक्षा  गृह लहरिया सराय, जिसमें दरभंगा ग्रामीण ,गोराबोराम ,बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वर स्थान के विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मधुबनी परिसदन में होगा ।

दिनांक 14 सितंबर को मधुबनी स्थल एच आर पैलेस सबथा ,मधुबनी जिसमें मधुबनी, राजनगर, बेनीपट्टी ,बिस्फी, हरलाखी के नेता और कार्यकर्ता कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दिनांक 15 सितंबर 2024 मधुबनी (झंझारपुर संगठन जिला )  एच आर पैलेस सबथा, मधुबनी जिसमें लौकहा,फुलपरास, झंझारपुर, बाबू बडही, खजौली विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दिनांक 16 सितंबर 2024 मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद मुजफ्फरपुर स्थल ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता संवादकार्यक्रम होगा। जिसमें गायघाट, औराई, मीनापुर ,बोचहा,सकरा ,कुढनी विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 17 सितंबर मुजफ्फरपुर जुब्बा साहनी ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें मुजफ्फरपुर ,कांटी, बरूराज, पारू और साहिबगंज के नेता और कार्यकर्ता कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp