Desk- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा से शुरू हो गई है. इस यात्रा की शुरुआत तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से शुरू की है.
इस यात्रा के तहत तेजस्वी यादव अपने पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जा रही है कि कैसे पार्टी और संगठन को और मजबूत किया जा सकता है, और किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं. पार्टी के कार्यकर्ता भी अपना-अपना सुझाव इस बैठक में दे रहे हैं. वही इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ ही सांसद संजय यादव और समस्तीपुर जिले से जुड़े पार्टी के बड़े नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल और तेजस्वी यादव द्वारा किए गए कार्य की विशेष चर्चा हो रही है. इस कार्यकाल में हुए विशेष कार्य को जनता के बीच ले जाने पर विशेष रूप से चर्चा हो रही है ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके.