पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन अपने आवास से निकल चुके हैं। यात्रा में निकलने से पहले तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज मैं निकल रहा हूं और कई जिलों का भ्रमण करूंगा और इतनी तेज बारिश और हवा के बावजूद लोगों का समर्थन जबर्दस्त तरीके से मिल रहा है। बिहार की जनता मौजूदा सरकार से आक्रोशित है। लोग कह रहे हैं कि नीतीश जी और NDA की सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि लोग परेशान हैं। थाना और ब्लॉक में घूसखोरी इतनी अधिक हो रही है कि आदमी परेशान हैं। लोग अभी अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं इस कदर अपराध बढ़ गया है।
यह सरकार केवल भ्रष्टाचार, अपराधीकरण में केवल संरक्षण दे रहे हैं। लोग मौजूदा स्थिति को देख लोगों ने मूड बना लिया है कि अब परिवर्तन चाहिए और इस वजह से मौजूदा सरकार को हटा कर एक विजन वाली सरकार जो नए संकल्प वाली महागठबंधन की सरकार बनाएगी। जब हमलोग सरकार में आयेंगे तो जिसके पास डिग्री होगा वह खाली हाथ घर में नहीं बैठेगा, सबके हाथ में काम होगा। तेजस्वी सिर्फ कहता नहीं है बल्कि करता भी है।
यह भी पढ़ें - 100 वर्षों तक PM रहें मोदी, तेजस्वी के बयान पर मांझी ने किया जोरदार पलटवार
सरकार हमारे विजन को कॉपी कर रही है, ये विजन कॉपी कर सकते हैं लेकिन ला नहीं सकते हैं। अब बिहार में ऐसी सरकार ऐसी चाहिए जो उद्योग धंधे, निवेश लाये, शिक्षा स्वास्थ्य को बेहतर करे। अभी तो एक FIR करवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष को जाना पड़ रहा है, पत्रकार लोगों की क्या स्थिति हो गई है तो समझ सकते हैं आम लोगों की क्या स्थिति होगी। सरकार के मंत्री सोये रहते हैं और हम रात में छापेमारी करने जा रहे हैं। वहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी और अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि उन्हें तो आज जन्मदिन पार्टी मानना चाहिए था लेकिन आ रहे हैं तो उन्हें यह जरुर बताना चाहिए कि अब तक उनकी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना सके।
यह भी पढ़ें - आज शाम पटना आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कल डेहरी और बेगूसराय में NDA नेताओं के साथ करेंगे बैठक
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट