Daesh NewsDarshAd

RJD अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में तेजस्वी यादव ने BJP और मोदी सरकार पर सदा निशाना

News Image

Patna - बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना स्थित प्रदेश राजद कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मीटिंग की. इस मीटिंग में वक्फ बोर्ड से जुड़े विधेयक और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

 इस दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को उपस्थित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में केंद्र सरकार की सरपरस्ती में अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों, दलितों व गरीबों के प्रति नफरत एवं हिंसा को बढ़ाया व फैलाया जा रहा है। भाजपा नीत NDA सरकार CAA, एनआरसी, वक्फ बोर्ड इत्यादि बिल लाकर सिर्फ़ धुर्वीकरण की राजनीति करती है। NDA गठबंधन के दल जनहित के मुद्दों जैसे पढ़ाई, दवाई, कमाई सिंचाई, महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी और पलायन पर कभी बात नहीं करेंगे। ये सिर्फ़ जोड़तोड़ से सत्ता में रहकर नफ़रत फैलाने के अलावा सिर्फ़ और सिर्फ़ अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते है।

इनकी नियत और नीतियों का विरोध करने पर किसानों को खालिस्तानी, मुसलमानों को आतंकवादी, गरीबों को नक्सली और बेरोजगार युवाओं को उपद्रवी बताया जाता है। हम और हमारी पार्टी इन सांप्रदायिक शक्तियों से बिना कोई समझौता किए, बिना झुके सदा इनकी विभाजनकारी नीतियों के विरुद्ध मजबूती से लड़े है और लड़ते रहेंगे।

 तेजस्वी ने कहा कि  जनविश्वास के बल पर ही हमने इन स्वार्थी व फ़िरक़ापरस्त ताकतों को सदा शिकस्त दी है। राजद के जनसमर्थन की बदौलत ही विरोधाभास के चलते भी केवल और केवल सत्ता की मलाई चाटने के लिए NDA में इतने दल एकसाथ इकट्ठे जुटे रहते है। हम सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर एक नया बिहार बनाएँगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image