लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद सुनवाइ की अगली तारीख 6 जनवरी 2024 तय की गई. हालांकि, इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद उपस्थित नहीं हुए. इस बीच खबर यह भी है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब विदेश जाने की तैयारी में हैं. बता दें कि, बिहार के साथ-साथ पूरे देश में इन दिनों सियासी हलचल मची हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है. लेकिन, इन तमाम हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने विदेश जाने की तैयारी कर ली है.
22 दिसंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति अदालत से मांगी है. तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रीलिज करने का आग्रह उनके वकील की ओर से किया गया है. वहीं, इस मामले की सुनवाई अब 22 दिसंबर को की जाएगी. इधर, दिल्ली की सीबीआई स्पेशल राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले पर सुनवाई हुई. इस केस में तेजस्वी के अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती समेत कुल 17 आरोपी हैं.
इससे पहले गए थे जापान
हम आपको याद दिला दें कि, इससे पहले अक्टूबर महीने में भी तेजस्वी यादव ने सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें विदेश दौरे की अनुमति दी थी. इसके बाद तेजस्वी यादव एक हफ्ते के लिए जापान दौरे पर गए थे. यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम था. जापान में डिप्टी सीएम ने टूरिज्म एक्सपो-2023 में हिस्सा लिया था और बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की थी. वहीं, अब तेजस्वी यादव ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में है.