Join Us On WhatsApp

जमुई में तेजस्वी ने मात्र 3 मिनट में खत्म कर दी अपनी जनसभा, लोगों से कहा 'लालटेन जलाये रखिये हम...'

जमुई में तेजस्वी ने मात्र 3 मिनट में खत्म कर दी अपनी जनसभा, लोगों से कहा 'लालटेन जलाये रखिये हम...'

Tejashwi Yadav wraps up his rally in Jamui in just three min
जमुई में तेजस्वी ने मात्र 3 मिनट में खत्म कर दी अपनी जनसभा, लोगों से कहा 'लालटेन जलाये रखिये हम...'- फोटो : Darsh News

जमुई: बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार कल खत्म हो जायेगा। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे दिन बिहार में दौरा कर रहे हैं तो उनके साथ ही गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य केंद्रीय नेता भी बिहार में कैंप कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से भी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही तेजस्वी यादव और अन्य नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ 17 जनसभाएं की जबकि शनिवार को वे 20 जनसभा करने वाले हैं।

तेजस्वी यादव शनिवार को महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए जमुई पहुंचे थे। जमुई में उन्होंने मात्र 3 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया और फिर वहां से निकल गए। इस दौरान उन्होंने लोगों से महागठबंधन को वोट कर तेजस्वी सरकार लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप लालटेन जलाये रखिये, हम आपके बीच सरकार बना कर लौटने वाले हैं और फिर बिहार से बेरोजगारी को दूर भगायेंगे।

यह भी पढ़ें    -    रिकॉर्ड वोटिंग ही नहीं, पहले चरण के मतदान में इस मामले में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले नंबर पर जन सुराज तो दूसरे पर RJD...

तेजस्वी ने जमुई में अपने तीन मिनट के भाषण में करीब करीब अपनी सारी बातें कह डाली। उन्होंने कहा कि NDA के लोग महागठबंधन के मजबूत बूथ पर तरह तरह की बहानेबाजी कर स्लो वोटिंग करवाते हैं, लेकिन आप डटे रहिये। जब तक आप अपना वोट नहीं डाल लेते हैं तब बूथ से मत हटिये। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और RSS की टीम ए, बी सब मौजूद है लेकिन आपको बस एक काम करना है, अपना लालटेन जलाये रखना है।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने जमुई में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जमुई जिले के चकाई विधान सभा में सावित्री देवी, झाझा विधानसभा में जयप्रकाश नारायण यादव और जमुई विधानसभा में शमशाद आलम के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें    -    पप्पू यादव का यह बयान खिंसका देगा तेजस्वी के पैरों तले जमीन, इस सीट को पूर्णिया बनाने की कर दी तैयारी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp