Join Us On WhatsApp

तेजस्वी का आरक्षण पर बयान

Tejasvi ka aarkshn pr byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आरक्षण पर लालू के बयान पर भाजपा के द्वारा किए जा रहे सवाल पर तेजस्वी ने कहा 

भाजपा के लोगों को यह बताना चाहिए कि वह संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं 

एक बार नहीं कई बार भाजपा के लोगों को जानकारी होना चाहिए महागठबंधन और राजद के सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराया 

जब हम लोगों ने जातीय आधारित जनगणना कराया तो सॉलिसिटर जनरल को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया इसके खिलाफ जो भी हो उसके बाद हम लोगों ने जातीय जनगणना पूर्ण हो गया तो हम लोगों ने 75% आरक्षण की सीमा बढ़ा दी जो किए हैं वह दिखाएं कम से कमउसमें सबका आरक्षण बढ़ाया गया है हम लोगों ने आरक्षण बढ़ाया है पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा आरक्षण है तो वह 75% आरक्षण है वह बिहार में है और भाजपा के लोग साफ तौर पर रहते हैं कि 400 लाओ और हम संविधान को खत्म कर देंगे 

आज तक उन नेताओं पर प्रधानमंत्री ने कार्रवाई नहीं की है यह साफ दिखाता है कि आरक्षण को समाप्त करने वाले कौन लोग हैं और यह सब हमारा धर्म क्या सीखाता है धर्म के साथ-साथ कर्म की बात होनी 

चाहिए प्रधानमंत्री ने 10 साल तक क्या किया है यह बता दिया जाय् कर्म के बारे में थोड़ा बिहार के लिए क्या किया है नफरत फैलाने का काम किया है बांटना वही उनको आता है वही कर रहा है 

अश्विनी चौबे के द्वारा यह बयान की लोकसभा के बाद चुनाव के बाद लालू यादव का खानदान खत्म हो जाएगा तेजस्वी ने कहा बड़े लोग हैं उन पर टिप्पणी क्यों करना है और यह कोई मुद्दे की बात नहीं है इससे लोगों को ना नौकरी मिलेगी क्या महंगाई खत्म हो जाएगी इससे क्या गरीबी खत्म हो जाएगी इससे किसानों की आय क्या  दुगुना हो जाएगा बिहार को विशेष आज का दर्जा क्या मिल जाएगा देने वाले लोग तो यही है केंद्र में राज्य में 40 में से 39 सांसद इनके हैं

जिन्होंने कुछ नहीं किया उनका क्या होगा जनता इस बार उनको सबक सिखायेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp