Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी की 200सभा पूरा होने पर केक कटने पर चिराग का कटाक्ष

Tejasvi ki 200 sbha pura hone pr kek katne pr chirag kaktaks

तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में केक काटने पर चिराग ने कहा 


ऐसी हरकतें करते हैं दिन हि कितने बचे  हैं और ऐसे में थोड़ा सा सब्र और और महज 4 तारीख को परिणाम आ जाएंगे 


4 तारीख को पता चल जाएगा की मिर्ची किसको लगी 


इतना मैं बता दूं और यह जानकारी आप सबके पास आ रही है की जो पांच चरण का मतदान हुआ है इस पांच चरणों के मतदान में 315--325 सीटों के आसपास एनडीए गठबंधन पहुंच चुका है 


बचा छठा और सातवां चरण 25 और 1 तारीख का चुनाव है उसमें हम लोग 400 पार कर लेंगे 


और जो लोग कितने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जो 2019 में खाता तक नहीं खोल पाए थे 


इस बार उनका गठबंधन एक सीट जो पिछली बार यह लोग निकाल लिए थे  इस बार वह सीट भी हम लोगों के खाते में आ रही है


4 तारीख को 400 पार हो रहा है। 


बंगाल  में 2010 से होने वाले ओबीसी आरक्षण को रद्द कर देने के कोर्ट के फैसले पर चिराग ने कहा 


कौन तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है और यह एनडीए सरकार प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिया गया फैसला नहीं है 


यह माननीय न्यायालय के द्वारा लिया गया फैसला है यह वह जवाब इंडी एलायंस के लोगों को जो आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं 


जो तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम करते हैं और जो संविधान के खिलाफ जाकर फैसले लेते हैं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp