तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में केक काटने पर चिराग ने कहा
ऐसी हरकतें करते हैं दिन हि कितने बचे हैं और ऐसे में थोड़ा सा सब्र और और महज 4 तारीख को परिणाम आ जाएंगे
4 तारीख को पता चल जाएगा की मिर्ची किसको लगी
इतना मैं बता दूं और यह जानकारी आप सबके पास आ रही है की जो पांच चरण का मतदान हुआ है इस पांच चरणों के मतदान में 315--325 सीटों के आसपास एनडीए गठबंधन पहुंच चुका है
बचा छठा और सातवां चरण 25 और 1 तारीख का चुनाव है उसमें हम लोग 400 पार कर लेंगे
और जो लोग कितने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जो 2019 में खाता तक नहीं खोल पाए थे
इस बार उनका गठबंधन एक सीट जो पिछली बार यह लोग निकाल लिए थे इस बार वह सीट भी हम लोगों के खाते में आ रही है
4 तारीख को 400 पार हो रहा है।
बंगाल में 2010 से होने वाले ओबीसी आरक्षण को रद्द कर देने के कोर्ट के फैसले पर चिराग ने कहा
कौन तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है और यह एनडीए सरकार प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिया गया फैसला नहीं है
यह माननीय न्यायालय के द्वारा लिया गया फैसला है यह वह जवाब इंडी एलायंस के लोगों को जो आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं
जो तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम करते हैं और जो संविधान के खिलाफ जाकर फैसले लेते हैं।