Join Us On WhatsApp

तेजस्वी ने गिरिराज सिंह के बातो को बकवास बताया

Tejasvi ne Giriraj Singh ke bato ko bkvas btaya

गिरिराज सिंह के द्वारा तेजस्वी के जॉब शो पर बोलने पर तेजस्वी ने कहा  बेकार की बातों का बिना सिर पर की बातों का हम लोगों के पास समय नहीं है बोलने का कोई गंभीरता है नहीं कुछ भी नहीं हुआ है बोल देना है यह बेकार का आरोप है इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते एक बात हम लोग को बता दे प्रधानमंत्री के गलत नीतियों के कारण आज 25 करोड़ नौजवान ओवरएअज् हो गए यानी जो युवा वर्ग बेरोजगार हो चुके हैं बहाली नहीं निकल रही है कुछ नहीं हो रहा है नौकरी नहीं मिल रही है वह ओवरऐज हो गया है 25 करोड़ युवा रोजगार नही मिलने से बेरोजगार हुए है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री खुद नीति बनाई थी कि 75 साल के बाद जो है मार्गदर्शन मंडली में लोग जाएंगे हमको विश्वास है कि अपने बनाए हुए नीतियों में प्रधानमंत्री मार्गदर्शन मंडली में जाए और दूसरी बात अग्नि वीर योजना जो बना है उसके बाद नौजवान क्या करेगा जब 22 साल में यह लोगों को रिटायर कर दे उसके बाद नौजवान क्या करेगा गंभीर मसला है और जो 25 करोड़ ओवरएज् के लोग होगे तो प्रधानमंत्री खुद होने बनाये नीति के अनुसार 75 साल के होने पर मार्गदर्शन मंडली मे जाएगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp