गिरिराज सिंह के द्वारा तेजस्वी के जॉब शो पर बोलने पर तेजस्वी ने कहा बेकार की बातों का बिना सिर पर की बातों का हम लोगों के पास समय नहीं है बोलने का कोई गंभीरता है नहीं कुछ भी नहीं हुआ है बोल देना है यह बेकार का आरोप है इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते एक बात हम लोग को बता दे प्रधानमंत्री के गलत नीतियों के कारण आज 25 करोड़ नौजवान ओवरएअज् हो गए यानी जो युवा वर्ग बेरोजगार हो चुके हैं बहाली नहीं निकल रही है कुछ नहीं हो रहा है नौकरी नहीं मिल रही है वह ओवरऐज हो गया है 25 करोड़ युवा रोजगार नही मिलने से बेरोजगार हुए है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री खुद नीति बनाई थी कि 75 साल के बाद जो है मार्गदर्शन मंडली में लोग जाएंगे हमको विश्वास है कि अपने बनाए हुए नीतियों में प्रधानमंत्री मार्गदर्शन मंडली में जाए और दूसरी बात अग्नि वीर योजना जो बना है उसके बाद नौजवान क्या करेगा जब 22 साल में यह लोगों को रिटायर कर दे उसके बाद नौजवान क्या करेगा गंभीर मसला है और जो 25 करोड़ ओवरएज् के लोग होगे तो प्रधानमंत्री खुद होने बनाये नीति के अनुसार 75 साल के होने पर मार्गदर्शन मंडली मे जाएगे।