Join Us On WhatsApp

तेजस्वी ने कहा बीजेपी ट्रंप को बुला ले बिहार

Tejasvi ne kha bjp tramp ko bula le bihar

प्रधानमंत्री के द्वारा यह कहने ने देश की चिंता है ना समाज की चिंता है सिर्फ परिवार की चिंता है 

प्रधानमंत्री जी कुछ भी कहते रहते हैं 10 साल का हिसाब दे प्रधानमंत्री बेरोजगारी बढ़ा दी गरीबी बढ़ती महंगाई बढ़ा दी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया  विशेष पैकेज नहीं दिया बाढ़ के लिए कोई काम नहीं किया  एक सुई का कारखाना नहीं खोला प्रधानमंत्री ने 40 में 39 सांसद क्या किया बिहार के लिए जरा हिसाब तो उनको देना चाहिए काम की बात वह बोलते ही नहीं है बेकार की बात बोलते पढ़ाई दवाई कमाई के बारे में वह नहीं बात है महंगाई गरीबी के बारे में नहीं बोलते हैं उनके बोलने से कोई फर्क पड़ता में नहीं पड़ता जनता उनको हटाना चाहती है बिहार आने पर कहा कि बिहार आए डोनाल्ड और पुतिन को बुला लेते नॉर्थ कोरिया वाले किम जॉन है उनको भी बुला लेते हैं सभी मिलकर भरपूर चुनाव प्रचार करते हैं बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं उनका पतन शुरू हो गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp