चिराग पासवान ने जातीय जनगणना के समर्थन में बयान दिया था । इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग शुरू से ही पूरे देश में इसको कराने की मांग करते रहे हैं । वह खुद केंद्र सरकार के पार्ट है अगर केंद्र सरकार नहीं कर रही है तो वो खुद नहीं कर रहे हैं । उनके करनी और कथनी में बहुत फर्क है । हम लोगों ने कितनी बार इसको पार्लियामेंट में उठाया है । लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया कि नहीं करेंगे । हम लोग तो डेलिगेशन भी लेकर मिलने गए थे लेकिन प्रधानमंत्री के मना कर दिया । जब हमारी सरकार बनी तो हम लोगों ने बिहार में जाति आधारित गणना कराया । और आरक्षण दिया लेकिन शेड्यूल 9 में ये लोग नहीं डाल रहे हैं ।
जन्माष्ठमी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम इस अवसर पर सभी देश और बिहार वासियों को पूरी शुभकामनाएं देते हैं । और आप लोग सब लोग जानते हैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था । पूरे देश मे इसको मनाया गया था इसके लिए बधाई देते हैं