Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव का बयान

Tejasvi yadv ka byan

प्रधानमंत्री ने कहा कि पांचवा चरण के चुनाव में इंडी गठबंधन के लोग हार रहे हैं 


तेजस्वी ने कहा कि चुनाव वो लोग हार रहे हैं , चुनाव नहीं हार रहे है तो बार बार बिहार क्यो आ रहे हैं ,


घर बैठे आराम से निश्चिन्त होकर के रिजल्ट का इंतजार करें 


और प्रधानमंत्री के पास कुछ बचा ही नहीं है कहने को वह जान रहे हैं कि इंडिया एलाइंस सच में 300 पार कर रही है 



और हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं 


वह 400 तो छोड़ो 240 भी लाना उनके लिए मुश्किल है 


तो इसलिए इस तरह का बयान दे रहे है ।


प्रधानमंत्री ने आज रैली में कहा है कि हमारा कोई परिवार नहीं है जनता ही हमारा परिवार है । 


इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा हमारा भी पूरा देश परिवार है । हमारा परिवार का परिवार है ।


 

छपरा की घटना पर फिर तेजस्वी ने कहा कि हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है 


और हमने अधिकारियों से बात की  हम चाहते हैं कि जो कोई कुख्यात अपराधी भाग रहे हैं गोली चलाकर वह जल्दी पकड़े जाएं 


और जिन लोगों की मृत्यु हुई है हम सुबह से ही लोगों के संपर्क में है 


हमारी पार्टी के लोग लगातार संपर्क में है  अस्पताल भी जा रहे हैं  वहां हम अपडेट ले रहे हैं । अभी चुनाव का समय है 


उसमें कुछ कहना उचित नहीं है ।लेकिन आप लोग सब मेरे स्वभाव को जानते हैं  उचित समय आने पर इन सब का हिसाब किया जाएगा 


लेकिन अभी जो लोग लाखों से हार रहे हैं  यह उनका बौखलाहट से नजर आ रहा है और हार निश्चित सामने है 


तो इस तरह का काम इस तरह का करवाया जा रहा है , हम लोग अपनी पार्टी की तरफ से जिनकी मृत्यु हुई है जो राजद के समर्थक थे जो युवक थे उनको गाली गोली मारी गई  पार्टी उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे 


जो भी आर्थिक मदद होगा पार्टी वह करेंगे और सभी परिवार के संपर्क में हम लोग हैं 


अभी वैसा माहौल नहीं है कि हम लोग बात कर सके और इस बात को हम लोग ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं ।


उम्मीद है प्रशासन जो भगोड़े हैं जो कुख्यात अपराधी हैं जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे ।


 

प्रधानमंत्री ने सिवान में जय श्री राम के नारा लगवाने पर तेजस्वी ने कहा कि वह नारा लगा रहे हैं । राम जी हमारे साथ हैं 


राम का आशीर्वाद हमारे साथ है । हमको कोई चिंता की बात नहीं जो मन में हमारे भगवान बैठे हैं । हमारे कर्म पर विश्वास है  तो कोई कुछ भी करता रहे ।


प्रधानमंत्री के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि जब भी वह आते हैं तेजस्वी-तेजस्वी कहते हैं  


आप काम की बात कीजिए ।

 10 साल में आपने क्या किया ? वह बात कीजिए 


राजीव प्रताप रूढ़ि ने छपरा घटना पर कहा था कि गोली मारने वाले ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाया है 


इस पर तेजस्वी ने कहा कि रूढ़ि बहुत पढ़े-लिखे व्यक्ति है  हमें सुनने में आया है की रूढ़ि जी ने कहा है कि और गोलियां चलेंगी । 


अगर पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर ऐसा कहता है तो वो हार के डर से विचलित हो चुके हैं 


यह लाखों से जो हार रहे है वह इससे  विचलित हो चुके हैं ।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp