Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव का बयान

Tejasvi yadv ka byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान चिराग पासवान के द्वारा यह कहने की मोदी के रहते आरक्षण को मजबूत किया गया है 

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा इस पर ज्यादा  टिप्पणी नही करने की जरूरत नहीं है चिराग पासवान  कहते हैं कि जो खुद संपन्न दलित है मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया उनके घर को खाली करवाया उनके पार्टी का जो सिंबल बांग्ला था उसको छीनने का काम किया घर में चाचा भतीजे में लड़ाई लगवाए फिर भी  चिराग पासवान ने मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं कोई भी खुदगर्ज आदमी होता मोदी जी के साथ नहीं रहता लेकिन पता नहीं चिराग पासवान को क्या हो गया स्वतंत्र है किसी के साथ भी रहने के लिए लेकिन आरक्षण के बारे में चिराग पासवान को उनको पूरी जानकारी नहीं है ना ही आरक्षण के बारे में इतिहास की उनको जानकारी है थोड़ा आरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करें और जानकारी तभी उनको प्राप्ति हो सकती है जब अपने पिताजी का रामविलास जी जो हम सबों के नेता थे उनके भाषणों को वह सुनेंगे उनका भाषण जो है रामविलास पासवान जी का चिराग पासवान सुने और समझे मोदी जी हैं तो लोकतंत्र संविधान पर खतरा है आंख बंद करके नहीं रहना चाहिए आंख खोल कर रहना चाहिए  भाजपा के नेता और सांसद बार-बार इस बात को कह रहे हैं 400 पार लाओ और हम संविधान को खत्म करेंगे

विजय चौधरी के द्वारा यह कहने की रामकृपाल यादव ऐसे उम्मीदवार हैं जो जिससे की अन्य उमीदवारों को चिंता हो रही है

तेजस्वी ने  कहा कौन किसके बारे में क्या कहता है हम उसका ठेका नहीं लिए हुए हैं जनता मालिक है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp