Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का पीएम पर बयान

News Image

तेजस्वी प्रसाद यादव का बयान

जातिगत आधारित जनगणना ने नीतीश कुमार ने कराया था जिस पर तेजस्वी ने कहा

17 महीने में मैंने जो काम किया हुआ 17 साल में क्यों नहीं किया

इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव किसने विधानसभा में दिया था

प्रधानमंत्री ने जब मना किया तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर या सर्वे कारण किसने प्रस्ताव दिया था सब लोगों ने देखा है

यह सब काम मैंने किया या विधानसभा में रिकॉर्ड है

भाजपा के लोग नहीं चाहते थे जाति आधारित जनगणना हो

प्रधानमंत्री को जो मैंने पत्र लिखा है उस पर आंकड़े दिया है वह अपने ज्ञान को बढ़ाएं इस पत्र को पढ़कर

प्रधानमंत्री अपना ज्ञानवर्धन कर ले मेरे पत्र को पढ़ कर

हमको धमकी दे रहे हैं बिहार में आकर यह कोर्ट से ऊपर हो चुके हैं क्या

एजेंसियों को इन्होंने अपने अंदर में रखा है जिनको जेल में बंद कर देना जिनको छोड़ देना खिलौना बना दिया है इन्होंने एजेंसियों को

प्रधानमंत्री के मन पर सीबीआई और ई डी काम कर रही है

यह बिहार है जिसने बिहार के युवाओं को नौकरी दी है उसे जेल में भेजना चाहते हैं

युवाओं से नफरत है इसलिए यह ऐसा काम कर रहे हैं

5 लाख बिहार में लोगों को नौकरी मिल किसका मैं जमीन ले लिया फालतू की बात करते हैं या लोग

10 साल कुछ किया नहीं भाइयों और बहनों करते रहते हैं

बिहार में आकर बकैती मत करें प्रधानमंत्री को काम का हिसाब देना होगा

34 साल के युवा से डर गए प्रधानमंत्री हिसाब देना होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नौकरी देने पर मुझसे सवाल किया था बाप के घर से पैसा लाएगा

अब मेरे रास्ते पर चलकर नौकरी देने के बाद क्यों कर रहे हैं

नीतीश कुमार के सहयोगी संजय झा अगर नीतीश कुमार की बात नहीं बोलेंगे तो एमपी कैसे बनते हैं

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image