Join Us On WhatsApp

तेजस्वी यादव का सरकार पर बड़ा हमला

Tejasvi yadv ka srkar pr bda hmla



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज देर शाम पूर्णिया के रुपौली के लिए निकले । इस दौरान अपने आवास से निकलते समय तेजस्वी ने मोतिहारी में आज फिर गिरे पूल को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है । तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में 19 दिन में 13 वां पुल गिरा । आज मोतिहारी में फिर एक पुल गिर गया । कभी भी कोई भी हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? हमने स्पष्ट रूप से पहले भी कहा था यह बहुत ही गंभीर मसला है ।  लगातार पूल गिरे जा रहे हैं और इस पर सरकार प्रशासन चुप्पी साधे हुए है । ऐसा लगता है यह मामूली सी बात है । यह परंपरा बनते जा रही है । हम तो इस बात को लेकर के मुद्दा उठाया है । खासकर पुल गिरने का मामला हो, भ्रष्टाचार का मामला हो, चाहे पेपर लीक का मामला हो , या आप देखिएगा जिस प्रकार से अपराध की सीमाएं, बलात्कार हत्या, लूट, अपराध जो है बढ़ता जा रहा है । कोई भी सत्ता में बैठा हुआ एक व्यक्ति जो है जिम्मेवारी लेकर के इस बात को बताने का काम करें ? किस बात का डबल इंजन का सरकार है ? ना बिहार के लिए कुछ हो रहा है ? ना कुछ बात हो रही है ? बिहार में जो है वह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है । फूल गिरा जा रहा है । पेपर लीक हो जा रहा है । भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । महंगाई, बेरोजगारी बढ़ते जा रहा है । 


तेजस्वी ने कहा कि हम आप लोगों से पूछना चाहते हैं ? कोई एक सब्जी का नाम बता दो जो 45 रुपए से कम हो ? प्याज,  टमाटर का क्या भाव है ? गोभी का क्या भाव है ? आलू का भाव बता दीजिए ?  पटना में आलू ₹45 किलो मिल रहा है । यह सच्चाई है । इस पर सरकार देखने वाला नहीं है । सारी चीज 100 के पार चली जा रही है । सारी सब्जियां जो 4 से 5 रुपए किलो मिलता था वह ₹45 किलो आलू मिल रहा है । लेकिन इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है । चुप्पी साधा हुआ है लोग । दिन रात हम लोग को गाली देने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । किंगपिन जो लोग हैं उनको सरकार बचाने का काम करती है । तेजस्वी का नाम लिया जाता सिर्फ न्यूज़ को डाइवर्ट करना ही  काम है । ना बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की कोई बात कर रहा है । हम लोगों ने 75% आरक्षण बढ़ाया । कौन देगा यही लोग है । उनको करना चाहिए । क्यों नहीं करते है ? कुछ भी नहीं हो रहा है । किस बात का डबल इंजन का सरकार ? क्या विकास ?  वो लोग कह रहें है कि हमारी गलती है । तो आप बताओ जो जो फूल गिरे हैं हम चैलेंज दिए थे लेकिन कोई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है । दो दो उपमुख्यमंत्री एक मुख्यमंत्री आप बताइए ना किस समय में इसकी स्वीकृति हुआ था । कब टेंडर हुआ था बताएं आप लोग । दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp