Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव का सरकार पर बड़ा हमला

News Image

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज देर शाम पूर्णिया के रुपौली के लिए निकले । इस दौरान अपने आवास से निकलते समय तेजस्वी ने मोतिहारी में आज फिर गिरे पूल को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है । तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में 19 दिन में 13 वां पुल गिरा । आज मोतिहारी में फिर एक पुल गिर गया । कभी भी कोई भी हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? हमने स्पष्ट रूप से पहले भी कहा था यह बहुत ही गंभीर मसला है ।  लगातार पूल गिरे जा रहे हैं और इस पर सरकार प्रशासन चुप्पी साधे हुए है । ऐसा लगता है यह मामूली सी बात है । यह परंपरा बनते जा रही है । हम तो इस बात को लेकर के मुद्दा उठाया है । खासकर पुल गिरने का मामला हो, भ्रष्टाचार का मामला हो, चाहे पेपर लीक का मामला हो , या आप देखिएगा जिस प्रकार से अपराध की सीमाएं, बलात्कार हत्या, लूट, अपराध जो है बढ़ता जा रहा है । कोई भी सत्ता में बैठा हुआ एक व्यक्ति जो है जिम्मेवारी लेकर के इस बात को बताने का काम करें ? किस बात का डबल इंजन का सरकार है ? ना बिहार के लिए कुछ हो रहा है ? ना कुछ बात हो रही है ? बिहार में जो है वह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है । फूल गिरा जा रहा है । पेपर लीक हो जा रहा है । भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । महंगाई, बेरोजगारी बढ़ते जा रहा है । 

तेजस्वी ने कहा कि हम आप लोगों से पूछना चाहते हैं ? कोई एक सब्जी का नाम बता दो जो 45 रुपए से कम हो ? प्याज,  टमाटर का क्या भाव है ? गोभी का क्या भाव है ? आलू का भाव बता दीजिए ?  पटना में आलू ₹45 किलो मिल रहा है । यह सच्चाई है । इस पर सरकार देखने वाला नहीं है । सारी चीज 100 के पार चली जा रही है । सारी सब्जियां जो 4 से 5 रुपए किलो मिलता था वह ₹45 किलो आलू मिल रहा है । लेकिन इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है । चुप्पी साधा हुआ है लोग । दिन रात हम लोग को गाली देने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । किंगपिन जो लोग हैं उनको सरकार बचाने का काम करती है । तेजस्वी का नाम लिया जाता सिर्फ न्यूज़ को डाइवर्ट करना ही  काम है । ना बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की कोई बात कर रहा है । हम लोगों ने 75% आरक्षण बढ़ाया । कौन देगा यही लोग है । उनको करना चाहिए । क्यों नहीं करते है ? कुछ भी नहीं हो रहा है । किस बात का डबल इंजन का सरकार ? क्या विकास ?  वो लोग कह रहें है कि हमारी गलती है । तो आप बताओ जो जो फूल गिरे हैं हम चैलेंज दिए थे लेकिन कोई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है । दो दो उपमुख्यमंत्री एक मुख्यमंत्री आप बताइए ना किस समय में इसकी स्वीकृति हुआ था । कब टेंडर हुआ था बताएं आप लोग । दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image