Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने अडानी और अंबानी मामले पर पीएम को घेरा

Tejasvi yadv ne adani or Ambani mamle pr pm ko ghera

अडानी अंबानी के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी किसकी है प्रधानमंत्री है इनफॉरमेशन है पब्लिकली वह बोल रहे हैं इतना ही उनको दिक्कत है तो जांच कर ले कौन जांच करेगा बोलना क्या है प्रधानमंत्री को बोलने बोलिए रोजगार के बारे में नौकरी के बारे में आप मुद्दे की बात कर नहीं रहे हैं कौन क्या है क्या है सिर्फ 10 साल अपने काम नहीं किया है आपको 100 में से जीरो आया है देश की जनता ने आपको जीरो दिया है आपने देश की जनता को ठगा है नौकरी हो किसानों की आय दुगनी हो आपने बोला था सबको पक्के मकान मिलेंगे आपने कहा थे बिहार को विशेष राज का दर्जा देंगे अपने हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे का 15 लाख रुपए देंगे वह जो है इलेक्ट्रॉन बॉन्ड मिला है वह कैसे मिला है इस पर आप नहीं बोल रहे हैं इसकी जांच नहीं कर रहे हैं देश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी ऐसा झूठा प्रधानमंत्री पूरे देश में नहीं पूरे विश्व में नहीं है और यह कहीं अब टीक नहीं रहे चुनाव में तो सिर्फ ऐसे ही घूम रहे हैं कार्रवाई उन्हीं को करनी है 


आर्थिक सर्वेक्षण में हिंदुओं की संख्या पर तेजस्वी ने कहा सेंसेक्स कब बना था जनगणना कब होना था 21 में 24 आ गया बिना जनगणना किया ,बीजेपी रिपोर्ट दे रही है बीजेपी का रिपोर्ट देने का मतलब क्या है 


वही प्राथमिकता है चुनाव में आप लोग हिंदू मुसलमान करना चाह रहे हैं 


सोच कितना खतरनाक आदमी है यह ऐसी बातें हैं तो देश के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है


और आपको बताते कि मुद्दे की बात करनी चाहिए प्रधानमंत्री जी को हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद जैसे बातें से प्रधानमंत्री जी आप देश के प्रधानमंत्री सबके प्रधानमंत्री है


चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसी हो या आदिवासी हो या एसटी हो जो भी इस देश का नागरिक है आप सब के प्रधानमंत्री हैं 


आपस में बांटने का काम मत कीजिए आप कम कीजिए बात कीजिए नौकरी के बारे में बात कीजिए देश में आर्थिक स्थिति कैसे बेहतर हो अर्थव्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर आप बात कीजिए इस पर आप बात नहीं कर सकते क्योंकि 10 सालों में इन्होंने कुछ किया ही नहीं है झूठ बोलने के अलाव

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp