Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव ने बताया4 जून india गठबंधन इज कमिंग

Tejasvi yadv ne btaya 4Jun India gthbandhn ij comingh

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान झारखंड मंत्री कैश मामले पर कहा जानकारी नहीं लेकिन जांच का विषय है। पीएम के पटना रोड शो पर तेजस्वी ने कहा 

बहुत अच्छा है 5 साल बाद फिर आ रहे हैं पटना वो लोग कहते हैं सबसे सेफ सीट है नौकरी के एजेंडे उनको उनको रोड पर ले आया है जो सबसे सेफ सीट बोलते थे उसमें भी उनको रोड शो करना पड़ रहा है हम कहते थे बार-बार की चौंकाने वाला रिजल्ट आएंगे हालत बहुत बुरी है बीजेपी वालों की प्रधानमंत्री को बुजुर्ग कहने और संजय झा के द्वारा बयान देने पर तेजस्वी ने कहा गजब बात है यह कोई सवाल हो ही नहीं सकता है इंजूरी होती है तो बैठकर ही आया जा सकता है लेकिन फिर भी हम फील्ड में है अपना काम हम कर रहे हैं चाहे यह हालत में हो। तीसरी पेज के चुनाव पर तेजस्वी ने कहा एनडीए खत्म हो गया भाजपा के लोग समाप्त हो गए मैंने पहले भी बोला है सुन भाई सुन देश की धुन इंडिया गठबंधन इस कमिंग ऑन 4th जून एक बार फिर से प्रधानमंत्री को पीरयादा कहा और प्रधानमंत्री से उनकी तुलना पर कहा कि हमने उनसे ज्यादा रैली की 107 रैली की पीएम ने कितनी रैली की और हमने लगभग 300 रैली विधानसभा में किया था एक दिन में 19 रैली बैर  यह सब कंपेयर करने की बात नहीं है स्टैमिना कितना है नहीं है हम लंगरे होने पर में भी उनसे ज्यादा तेज दौड़ लेंगे बुलाकर देख लीजिए।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp