Join Us On WhatsApp

तेजस्वी यादव राज्यसभा सांसद को बताया चिरकुट नेता

Tejasvi yadv rajysbha sansd ko btaya chirkut neta

किसी से भी एक बात पूछिए लालू जी की ताकत है जाति जनगणना हो या रिजर्वेशन हो इस पर कोई खुलकर नहीं बोल सकता है कि नहीं होना चाहिए लेकिन हिडन एजेंडा जो है उनके मन में जो है वह नहीं चाहते हैं कि यह हो वरना बार-बार बीजेपी के लोगों को कोर्ट में खड़ा करके चाहे शेड्यूल 9 का हो जाती ह जनगणना का हो लेकिन बीजेपी क्या है बीजेपी की जो जो सरकार जो चल रही है कोर्ट में साफ-साफ मना कर दिया है कई बार हम लोगों ने सवाल उठाया था कई सालों से मना करते आ रहे हैं की जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए इसमें सभी लोगों ने देखा ही है बीजेपी का जवाब पार्लियामेंट में यह लोग नहीं चाहते कथनी इनका कुछ और करनी कुछ और है इनका कोई मतलब नहीं आरक्षण से यह लोग केवल जो है जो बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान जो लाया था असल एजेंडा है

है कि संविधान को यह लोग बदलना चाहते हैं उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा तेजस्वी के यात्रा पर दिए गए बयान पर कहा जो भी बोल रहे हैं उनसे क्या लेना देना है ।प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो वह बुद्ध की बात करते हैं शांति की बात करते हैं गांधी जी की बात करते हैं लेकिन यहां तो डबल स्टैंडर्ड जो नजर आ रहा है क्या है आपके यहां नेता दिनभर गाली देते रहता है मरने काटने की बात करते हैं हिंसा की बात करते हैंऐसे ऐसे कुछ टूटपूंजीये नेता किसी के औकात नहीं है इन लोगों के पास चमचागिरी चाहते हैं कुछ बन जाए इन लोगों की कोई हैसियत नहीं है खाली लोगों को भ्रकाकर आगे करने वाले लोग हैं एक बार खुद खुद कर वह दिखाया अकेले उनको समझ में आ जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp