Daesh NewsDarshAd

नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करेगी RJD, तेजस्वी का बड़ा बयान

News Image

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. मामला है नए संसद भवन के उद्घाटन का. नए संसद भवन 'सेंट्रल विस्टा हॉल' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करने वाले हैं. लेकिन इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है; उनका कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए. नए संसद भवन के उद्घाटन में सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है, साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के सभी पूर्व अध्यक्ष व सभापति इसमें शामिल हैं. इसके अलावा भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी आमंत्रण भेजा गया है. लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियों ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(AAP) के बाद राष्ट्रीय जनता दल(RJD) भी विरोध करने वाले पार्टियों के कतार में खड़ी हो गई हैं. 

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि राजद नए संसद भवन का उद्घाटन का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट के हेड राष्ट्रपति होते हैं ना कि प्रधानमंत्री इसलिए राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए. इसके अलावा 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर भी तेजस्वी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये फैसला समझ से परे है. सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 2 हजार का नोट लाया था, अब भ्रष्टाचार खत्म के लिए हटाया जा रह है, सरकार ये बता दे पहले और अभी में अंतर क्या है ? 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image