Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर नीतीश को बताया विवश, लाचार और मजबूर मुख्यमंत्री

Tejaswi shared a video and called Nitish a helpless, powerle

Patna- लोकसभा चुनाव तक सीएम नीतीश कुमार को चाचा कहने और सम्मान करने की बात कहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुरुख अब बदल गया है. अब यह हर एक-दो दिन में किसी न किसी मुद्दे के बहाने सीएम नीतीश कुमार को टारगेट कर रहे हैं. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का कुछ वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है. इस वीडियो में सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों को यह कहते नजर आ रहे हैं कि आखिर आप लोग तेजी से कम क्यों नहीं कर रहे हैं. हम तो आपके सामने सदा हाथ जोड़ रहते हैं अब कहिए तो पैर भी पड़ते है.

 तेजस्वी यादव ने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर लिखा कि -पूरे विश्व में इतना असहाय,अशक्त,अमान्य,अक्षम, विवश,बेबस,लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहाँ तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो?

बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता? क्यों नहीं सुनता और क्यों नहीं आदेशों का पालन करता, यह विचारनीय विषय है? हालाँकि इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है।

एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण “बिहार में होना वही है जो “चंद” सेवारत और “सेवानिवृत्त” अधिकारियों ने ठाना है” क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री है।

जब शासन में इक़बाल खत्म हो जाए हो और शासक में आत्मविश्वास ना रहे तब उसे सिद्धांत,जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है। बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp