Join Us On WhatsApp

युवा को नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी बताएं पलायन कब शुरू हुई थी, जीतन राम मांझी के बयान पर भी कहा 'चुनाव के वक्त...'

युवा को नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी बताएं पलायन कब शुरू हुई थी, जीतन राम मांझी के बयान पर भी कहा 'चुनाव के वक्त...'

Tejaswi, who talks about providing jobs to the youth, should
युवा को नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी बताएं पलायन कब शुरू हुई थी, जीतन राम मांझी के बयान पर भी- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दावे-घोषणाओं और आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इन दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वे एक तरफ राज्य की NDA सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी डिग्रीधारियों को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। तेजस्वी के आरोपों और वादों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जम कर पलटवार किया और कहा कि आज वे सभी डिग्रीधारी युवा को नौकरी देंगे तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि राज्य में युवाओं का पलायन भी उनके ही कालखंड में शुरू हुआ था। उनके कालखंड में बिहार की क्या दुर्दशा हुई यह उन्हें पता होना चाहिए। लोग वादे बड़े बड़े करते हैं लेकिन वे कर क्या सकते हैं यह सब जानते हैं।

यह भी पढ़ें    -    अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी ने की घोड़े की सवारी, कहा 'यहां के विधायक हमारे ही...'

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के AI वीडियो पर हाई कोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि यह बहुत जरूरी था और कम से कम इस घटना के बाद से विपक्ष अब किसी की मां खास कर वैसे व्यक्ति जो सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं के विरुद्ध इस तरह की हरकत न करें। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा आंशिक रूप से शराब की बिक्री शुरू किये जाने के बयान पर कहा कि यह एक अलग मुद्दा है। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बात करना होगा फिर कुछ हो सकता है, ऐसे ही चुनाव के समय में एक दल के द्वारा कुछ भी कह देने से नहीं होता है।

यह भी पढ़ें    -    बिहार से चुनाव आयोग शुरू करेगा यह काम, EVM पर उम्मीदवार को पहचानने में नहीं होगी दिक्कत...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp