Patna- राष्ट्रीय जनता दल का आज 28 व स्थापना दिवस समारोह है 5 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का गठन किया था.
पार्टी की स्थापना दिवस समारोह को लेकर आज कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.स्थापना दिवस समारोह के लिए प्रदेश राजद कार्यालय को बैनर , पोस्टर के साथ-साथ कुमेकुमे बल्ब से सजाया गया है और इसकी भव्यता देखते बन रही है।वहीं पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
वही इस स्थापना दिवस समारोह पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक किए गए कार्यों पर एक वीडियो जारी किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने पार्टी को लेकर अपनी बातें भी रखी है और कहां है कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से देश हित और समाज हित के लिए लगातार प्रयास करने वाली पार्टी है.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा है-
देश का हित ही अपना धर्म है
जनसेवा ही मूल कर्म है
तेजस्वी सूरज सी ख़ुशियाँ
हम पहुँचाएँगे घर घर
सेवा भाव सद्भाव समर्पण
उन्नति और विकास ही मंतर
सच और न्याय की ख़ातिर हम
हर जुल्म से लड़ने को तत्पर
जिसने बिहार की जनता का ध्यान रखा प्रति पल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम राष्ट्रीय जनता दल
हम हैं बिहार का दिल
हम ही हैं देश का बल