Join Us On WhatsApp

तेजस्वी के अग्निवीर वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा दिमाग खराब हो गया है

Tejsvhi ke agnivir vale byan pr samrat chaudhri ne kha dimag



अग्निवीर योजना पर तेजस्वी यादव द्वारा उठाए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी का दिमाग खराब हो गया है ।


 साथ ही तेजस्वी के बयान जिसमे उन्होंने कहा था जबतक पीएम को बेड रेस्ट नहीं करवा देंगे तबतक रेस्ट नहीं करेंगे । इस सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि 30 साल का नौजवान खुद बेड रेस्ट हो गया और 74 साल का जवान देश की सेवा करना चाहता है । 


वही स्वाति मालीवाल के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को छोड़ दीजिए । लालू जी कभी बोले कि हमने अपनी पतोहू को निकाला है । महिला का सम्मान कभी कर ही नही सकते हैं । पंडित नेहरू के परिवार में भी मेनका गांधी को घर से निकाल दिया गया था । 


जितने भ्रष्टाचारी है उनको विदेश भेजने के तेजस्वी के आरोप पर सम्राट ने कहा विदेश नहीं जेल भेजेंगे ।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp