Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी सीएम और पीएम पर दिखे सॉफ्ट

Tejsvwi CM or pm par dikhe shoft



 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि पति-पत्नी के राज में क्या होता था लालू राबड़ी पर जमकर हमला बोला था आज नवादा में और तेजस्वी यादव के बारे में कहा था कि बहुत कुछ बोलना था इसलिए हमने उसको हटा दिया तेजस्वी यादव ने बहुत ही सभी प्रतिक्रिया दी है कहा है कि वह कुछ भी बोलेंगे हमको कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे बड़े हैं मेरे गार्जियन है उनको बोलने दीजिए हम सुन लेंगे 


 प्रधानमंत्री को बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सावन में मछली खाकर भावना को आहत करते हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दे को मत भटकाइए  प्रधानमंत्री जी आप मुद्दे की बात कीजिए बेरोजगारी महंगाई पर बात कीजिए आप मुद्दे से मामले को क्यों हटा रहे हैं प्रधानमंत्री आज तक इधर-उधर की बात करते हैं वह कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp