Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी का जेपी नड्डा पर दिया बड़ा बयान

Tejsvwi ka jp ndda par Diya bda byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान पप्पू यादव और इंडिया NDA की बात करने पर तेजस्वी ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं पूरे देश में दो गठबंधनों के बीच में लड़ाई है एक इंडिया है और एक एनडीए है एक संविधान को बचाना चाहती है एक नागपुरिया कानून को लाना चाहती है जो इंडिया के साथ है वह संविधान को बचाएंगे जो नहीं है वह संविधान के खिलाफ है यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है और हम सब लोग मजबूती के साथ दूसरा चरण की पांचो सीट जीत रहे लिख लीजिए । पीएम के बयान की अगर इंडिया की सरकार आ गई तो मां बहनों की मंगलसूत्र भी नहीं बचेंगे इस पर तेजस्वी ने कहा आज स्थिति आ गई है जिसकी भी पुश्तैनी संपत्ति थी आज इतनी महंगाई हो गई है कि उसको बेचना पड़ रहा है यह मोदी जी के राज्य में जहां तक सोने की बात है मंगलसूत्र की बात है तो सोने के दाम कितना बढ़ गया है सोना महंगा हो गया है आज मोदी जी के वजह से हमारे गरीब बहनो जो है मंगलसूत्र नहीं खरीद पाती है और मंगलसूत्र छीनने की बात अगर कहा जाए तो पुलवामा में जो हुआ किसका सुहाग छिन गया था मंगलसूत्र किसके लिए पहनते हैं सुहाग हमारा पति वह सुरक्षित रहे उसकी लंबी आयु की के लिए पहना जाता है लेकिन पुलवामा में जो हुआ किसने सुहाग उनका छीना चीन बार-बार अटैक करता है जवान हमारे शहीद होते हैं किसकी वजह से हमारे जवान शहीद होते नोटबंदी में कई लोग लाइन में मर गए किसने छीना सुहाग, किसान आंदोलन में 800 भाई शहीद हो गए किसने उनका सुहाग छीना कोविद में जो लोग मारे किसकी वजह से मारे इधर-उधर की बात ना करें प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए की 10 साल तक उन्होंने क्या किया वहीं जेपी नड्डा के बिहार चुनाव प्रचार में आने पर तेजस्वी ने कहा कि हमको खबर आ रहा है कि वह बहुत सारा बैग उठा उठा कर लाए हैं और जहां-जहां चुनाव है वहां बांट रहे हैं चेक करवा लीजिए। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं एजेंसियां खुलकर मदद कर रही है उनको दिल्ली से पांच बैग भर भर कर ला रहे हैं और क्षेत्र में बांटा जा रहा है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp