Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी यादव का खाता भी नहीं खुलेगा ,सम्राट

Tejsvwi ka khata bhi nhi khulega ,samrat

तेजप्रताप के द्वारा यह कहने की जो जवान शहीद हो रहे हैं वह चुनाव के दौरान ही क्यों शहीद हो रहे हैं इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा यह स्वाभाविक है जिन लोगों को यह पता नहीं है कि राष्ट्र सुरक्षा क्या है उस पर क्या बयान देना लेकिन आपने देखा इस देश में लुटेरे जिसको जेल में जाना है अभी 30 करोड़ से अधिक की राशि पकराई है और भ्रष्टाचार जो करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही ed  और सीबीआई जवाब मांग रही है इतने पैसे आपके घर में कहां से आए ।अमित शाह ने कहा है कि इंडि एलायंस की सरकार आई तो देश में लालू राज आ जाएगा सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार आनि ही नहीं है जहां तक इंडि गठबंधन का सवाल है यह लोग तो सपना ही देख रहे हैं लालू जी सपना देख रहे हैं कि मेरा बेटा प्रधानमंत्री बन जाएगा और पिछले 10 दिनों से तेजस्वी यादव यह बोल ही रहे हैं कि मेरी सरकार आएगी तो मैं करूंगा  पहले खाता खोले लालू जी खाता खोल नहीं पाए तेजस्वी क्या खाता खोल पाएंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp