Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने अमित साह पर किया हमला

Tejsvwi ne Amit sah par Kiya hmla

अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा जातीय जनगणना करवाया और आरक्षण को बढ़ाने का काम किया है 75% आरक्षण किया है यह काम अमित शाह क्यों नहीं बोलते हैं और जब हम लोगों ने कहा कि शेड्यूल लाइन में डालो तो काहे नहीं शेड्यूल को लाइन में डालें यह लोग झूठे लोग हैं इन लोगों ने केवल झूठ की खेती की है अब तक देश के लोग समझ चुके हैं इनको इस बार इसलिए उनकी हालत खराब है ।तेजस्वी ने कहा नौकरी के मामले में इन लोगों को हमने रोड पर ला दिया है बीजेपी का पूरा सफाई बिहार से हो गया है और हमने कहा था चौकाने वाले रिजल्ट आएंगे और चौंकाने वाले ही नहीं बल्कि ऐसा रिजल्ट आएगा एनडीए की सरकार केंद्र में नहीं  बनेगी। अमित शाह ने कहा है कि अगर इंडि की सरकार आए तो लालू राज जंगलराज आ जायेगा  इस पर तेजस्वी यादव ने कहा लालू जी जब यूपीए की सरकार थी आरटीआई लाने का काम किया फूड सिक्योरिटी बिल लाने का काम किया राइट टू एजुकेशन लाने का काम किया यूपीए की सरकार ने मनरेगा लाने का काम किया यूपीए की सरकार ने लालू जी ने 90000 करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिलाने का काम किया रेलवे मंत्री रहते लाल जी ने हर बजट में किराया कम किया बिहार मेंतीन-चार रेलवे का कारखाना देने का काम किया स्लीपर में जो गरीब चलते थे वह एसी में चले गरीब रथ जैसे ट्रेन दी लालू यादव ने लालू जी ने जो काम किया हावर्ड से लेकर कई यूनिवर्सिटी के लोग उनसे पढ़ने के लिए आते थे मैनेजमेंट गुरु के नाम से कहलाए जाने लगे लालू यादव अगर यह जंगल राज है तो नरेंद्र मोदी का राज राक्षस राज है नरेंद्र मोदी के रोड शो पर कहा है कि उनको सड़क पर ले आए नौकरी के एजेंडे पर  मोदी जी जरा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अपने देने की बात की थी जरा बता दो 10 साल हो गया अब तक नहीं मिला एक चीनी का मिल मोदी जी नहीं खोल पाए बिहार में  पटना को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दे पाया इन्होंने किस मुंह से पटना आ रहे हैं जवाब देना पड़ेगा हमको ही नहीं अपने साथी को भी जवाब देना पड़ेगा और साथी को भी जवाब देना पड़ेगा कि उनका मांग अभी भी बरकरार है कि नहीं नीतीश कुमार कह रहे हैं कि 1944 में हम लोग बीजेपी के साथ है इस मामले पर तेजस्वी ने  कहा कि हमारे चाचा है कुछ भी बोलते हैं हम लोग छोटे लोग हैं

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp