Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

Tejsvwi ne samrat chaudhri par sadha nishana

शाहनवाज हुसैन के बयान पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी शाहनवाज से ने कहा था कि जीरो सीट भी नहीं आएगा 

तेजस्वी यादव ने कहा उन लोगों का अपना कैलकुलेशन है जमीन पर रहेंगे तो उनको पता चलेगा कि उनका सुपरा  साफ होने वाला है 

भाजपा और nda का और पूरी तरीके से इस बार इस बार की जनता सबक सिखा रही है भाजपा और nda  को 40 में से 39 उनको दिया 2019 में 40 में से 31 दिया 2014 में उन्होंने ठगने का काम किया इस बार बिहार की जनता उनको जवाब देगी

सम्राट चौधरी के द्वारा ये ब्यान देने की 2025 मे nda की सरकार आएगी तो दस लाख नौकरी देंगे इस पर तेजस्वी ने कहा 

सबसे पहली बार 10 लाख नौकरी किसके मुंह से सुना था 5 लाख नौकरी हम लोग दिए हैं 

हम लोग कई दिन पहले बोला थाऔर् तिन लाख  प्रक्रियाधिन् है उसको होना है 8 लाख तेजस्वी ने व्यवस्था कर दिया है 

और जब से हम बोल रहे हैं और जब से जनता के बीच बेइज्जत हो रहे भाजपा के लोग तो हमारे लाइन पर आए हैं

कोई बात नहीं बिहार की जनता जानती है कि यह लोग क्या करेंगे यही भाजपा के लोग जब हम 10 लाख रोजगार देने की बात करते थे तो मुख्यमंत्री करते थे 10 लाख रोजगार कहां से देगा अपने बाप् के घर से देगा।

इनके कहने और न करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला  हम कह कर आए हैं उनपर ये विचार करे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp