उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर कहा कि, अभी बातचीत हुई है और बातचीत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा कि कब मीटिंग होनी है. एजेंसी के द्वारा लगातार कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि, मैंने पहले ही कहा था यह सब तो होना है. उन्होंने कहा कि, मीडिया के द्वारा सिर्फ तीन चीज पूछी जाती है. वो है हिंदू, मुस्लिम और जांच एजेंसी.
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे या नहीं, आपको निमंत्रण मिला है क्या ? उन्होंने कहा कि, हमारे घर में ही मंदिर है. अभी तो मैं तिरुपति बालाजी से ही आया हूं. कानून लागू होने पर उन्होंने कहा कि, जब तक कुछ आ नहीं जाता है हाउस में तब तक इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती. कभी-कभी कुछ होता है कि, गुब्बारा उड़ा दिया जाता है लेकिन, कुछ निकलता नहीं है.