रविवार को दोपहर में कड़ी धूप के बाद अचानक से मौसम ने करवट ले लिया. शाम होते-होते कई जिलों में बादल छा गए. इसके साथ ही हल्की बारिश भी देखने के लिए मिली. अचानक बारिश के कारण कई जिलों का तापमान लुढक गया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखने के लिए मिली. इस बीच आज भी मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार को गरज के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. अगले दो से तीन दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
इन शहरों में आज भी बारिश की चेतावनी
बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, आसमान साफ होते ही न्यूनतम पारा एक बार फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. रविवार को पटना का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं, 19 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और 11 शहरों का अधिकतम पारा गिरा. जिन भी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उनमें पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा शामिल है.
सबसे ठंडा प्रदेश रहा गया
इधर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान सहित कई शहरों में रविवार को बूंदाबांदी हुई. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा था. पटना में शाम के समय कार्यलय से घर जाने के दौरान अचानक बारिश होने से लोग इधर-उधर भागने लगे. विभाग के अनुसार, रविवार को पटना का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. 19 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और 11 शहरों का पारा गिरा. वहीं, प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा तो वहीं, पटना का अधिकतम पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस चढ़ा और न्यूनतम 1.9 डिग्री सेल्सियस गिरा.