Join Us On WhatsApp

दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'

दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'

Ten percent of the population has a monopoly on the army.
दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार में राजनीति चरम पर रही। एक तरफ गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत अन्य नेता बिहार में रैलियां कर रहे थे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी बिहार में जम कर गरजे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समर्थन में रैली को संबोधित करने कुटुम्बा पहुंचे राहुल गांधी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित महादलित कार्ड खेला। 

राहुल गांधी ने कहा कि देश की 90 प्रतिशत में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित की है लेकिन फिर भी अगर आप देश की 500 बड़ी कंपनियों को देखें तो उसमे बड़े पद पर एक भी पिछड़े या दलित वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। देश के सशस्त्र बलों में भी वही दस प्रतिशत का कब्जा है। इनके राज में देश में इन 90 प्रतिशत वाले को कभी प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि देश में ऐसी व्यवस्था हो जिसमें आपको भी प्रतिनिधित्व मिले। 

यह भी पढ़ें      -      BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संतोष सहनी को देनी पड़ी कुर्बानी

इस दौरान उन्होंने बिहार की सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि NDA की पिछले 20 वर्षों के शासन काल में बिहार के लोगों पर मजदुर का टैग लग गया है। आज स्थिति ऐसी है कि बिहार के लोगों को उनके राज्य में कोई रोजगार नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वे पलायन कर दूसरे राज्यों में जाते हैं और घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रोटी कमाते हैं। 

यह भी पढ़ें      -      पटना में दस प्रतिशत मतदान केंद्र होगा महिलाओं के हवाले साथ ही विदेशी एंबेसडर भी करेंगे दौरा, DM ने बताया 'क्या है मतदान की तैयारी...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp