Daesh NewsDarshAd

उप मुख्य समेत दस वार्ड पार्षदो ने पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के कराए कार्य मे हुए अनियमितता और राशि के गमन को लेकर...

News Image

नगर पंचायत बरारी के उपमुख्य पार्षद अमन कुमार व दस वार्ड पार्षदो ने नगर विकाश व आवास विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन देकर पूर्व कार्यपालक रणधीर लाल के द्वारा कराए  गए कार्य को लेकर असंतोष जताया है उन्होंने बरारी के डाक बंग्ला मे सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेन्स किया जिसमे बताया कि पूर्व के कार्यपालक रणधीर लाल जिनका कार्यकाल 03/10/23 से 04/07/24 तक था जिसमे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाँ कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल ने बिना शसक्त स्थाई समिति के सदस्यो के सहमति व बिना उनको जानकारी दिए अपने कार्यकाल के दौरान मनमाने ढंग से कई तरह के कार्य व खरीददारी किए जिसमें मुख्य रूप से स्ट्रीट लाईट की खरीददारी सीसीटीवी कैमरा की खरीददारी जेसीबी व माल वाहक की खरीददारी किया गया जिसमे भारी कमीशनखोरी व हेरफेर किया गया है। 

साथ ही तीन स्थाई समिति सदस्यो के हस्ताक्षर से नगर पंचायत के सभी वार्डो मे नाला सफाई की सहमति दी गई जबकि नाला सफाई का कार्य हुआ भी नही और राशि का उठाव कर लिया गया । यह सभी उच्च स्तरीय जांच का विषय बनता है। वही उपमुख्य पार्षद ने बताया कि भगवती मंदिर के सामने लगभग 22 लाख रुपए की लागत से एलईडी स्क्रिन लगाया गया जो मात्र 15 दिन चल कर अभी तक बंद है । बरारी हाट पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है जो दुर्गा पूजा मे भी नही खुल पाया । वही उप मुख्य पार्षद ने कहाँ की सरकार द्वारा मिला राजस्व गैर जरूरी कार्यो मे खर्च किया गया जबकि स्थाई समिति सदस्यो के मर्जी से नगर पंचायत मे बहोत सारे विकाश के कार्य करवाए जा सकते थे ।

 इस प्रेंस कान्फ्रेन्स मे बरारी नपं के उप मुख्य पार्षद अमन कुमार वार्ड पार्षद अनिता देवी वार्ड पार्षद अर्जुन मंडल वार्ड पार्षद रिंकी देवी वार्ड पार्षद राजेन्द्र कुड़ैल वार्ड पार्षद साहिरा खातून वार्ड पार्षद रामनाथ चौधरी वार्ड पार्षद पिन्टू चौधरी वार्ड पार्षद राधिका देवी आदि ने प्रधान सचिव से उच्च स्तरीय जाँच कर कानूनी कार्यवायी की मांग की है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image