SPORTS DESK:- इंडिया में IPL क्रिकेट का रोमांचक मैच चल रहा है और वेस्टइंडीज मे होनेवाले टी20 विश्व कप 2024 का इंतजार क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं.इस बीच इस विश्व कप को लेकर चिंता बढ़ाने वाली वाली खबरें सामने आयी है.इस आयोजन के दौरान आतंकी घटना की आंशका जताई जा रही है,जिसके बाद सुरक्षा एंजेंसिया अलर्ट हो गई है.
बताता चलें कि पहली बार अमेरिका वेस्टइंडीज के साथ मिलकर क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी कर रहा है .चूंकी अमेरिका के पास न तो क्रिकेट के मैदान थे न उस तरह के संसाधन.इसलिए सभी मैच वेस्टइंजीड में ही खेले जायेंगे,पर आयोजन के दौरान आतंकी घटनाओं के अलर्ट से संबंधित देश एवं उनके खिलाडियों की चिंतायें बढा़ दी है.
वहीं इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है. सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने बताया कि 'हम सभी देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा पर व्यापक काम कर रहे हैं इस आयोजन के लिए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी की जा रही है.इसलिए किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है.